नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 290 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन साहब के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध जागरूकता के माध्यम से भी युवाओं को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम के लिए ब्यूरो द्वारा जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा नियुक्त हैं जो हरियाणा के विभिन्न ज़िलों में नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। वे आज राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र में पहुंचे हुए थे। संस्थान के संयुक्त निदेशक संदीप अहलावत की अध्यक्षता में ब्यूरो द्वारा एक दिवसीय 290 वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में अन्य ज़िलों से जवाहर नवोदय विद्यालय के 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया। संस्थान के संयुक्त निदेशक संदीप अहलावत ने विद्यार्थयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे के विरुद्ध किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं और सभी को नशे से दूर रहना चाहिए। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा पुलिस और ब्यूरो द्वारा वर्ष 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5460 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है। इतना ही नहीं 86 नशा तस्करों की सम्पतियाँ जब्त कर उनकी कमर तोड़ी गई है और वे अपराधी अब कारागार में है। यद्यपि हरियाणा पुलिस नशे को रोकने में हर संभव प्रयास कर रही है तथापि जागरूकता के माध्यम से इस समस्या से शीघ्र छुटकारा पाया जा सकता है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016 में यह सुझाव दिया था कि नशे को रोकने के लिए जागरूकता अत्यावश्यक है। आंकड़ों के अनुसार 2016 में भारत के 256 ज़िले ड्रग्स से प्रभावित थे जिसमे हरियाणा के 12 ज़िले थे। आज हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा एनसीबी हरियाणा का भी गठन किया गया है। ब्यूरो प्रत्येक व्यक्ति तक यह सन्देश पहुँचाना चाहती है कि नशा एक बुराई है जीवन की सच्चाई है। उन्होंने विद्यार्थयों को विस्तारपूर्वक नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए कहा कि जो वस्तु माता पिता ने सेवन के लिए नहीं दी वह हमारे खाने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधित नशा बेचता है तो इसकी सूचना 9050891508 पर देकर नशा मुक्त हरियाणा के निर्माण में सहयोग करें।