नशीला पदार्थ सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक सैल पुलिस ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में रणधीर सिंह उर्फ़ धीरा पुत्र कश्मीर सिंह वासी नई बस्ती गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ यूपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 04 अप्रैल 2024 को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार की टीम एनएच-152 डी ईस्माईलाबाद कट पर मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-152 पर जलबेहडा के पास नाकाबंदी करके कार नंबर एचआर-29-एसी-3926 को काबू किया था । कार सवार की पहचान जसविन्द्र सिंह पुत्र हरजिन्द्र सिंह वासी नैंसी जिला कुरुक्षेत्र के रूप में हुई । राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार दलजीत सिंह के सामने पुलिस द्वारा आरोपी तथा उसकी कार की तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से 53 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ था। आरोपी के विरुद्ध थाना ईस्माईलाबाद में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक जय किशन ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था । आरोपी की कार को कब्ज़ा में लिया गया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 08 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। मामले में आगामी तफ्तीश करते हुए एंटी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक जय किशन ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी दीपक उर्फ़ दीपू पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी टबरा जिला कुरुक्षेत्र को भी गिरफ्तार कर लिया था ।दिनांक 12 अप्रैल 2024 को एंटी नारकोटिक सैल पुलिस ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में रणधीर सिंह उर्फ़ धीरा पुत्र कश्मीर सिंह वासी नई बस्ती गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ यूपी को गिरफ्तार लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश कारागार भेज दिया ।