गर्मी के मौसम के मध्यनजर फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सीएनजी वाहन चालको के लिए की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
फरीदाबाद (संजय गुप्ता)। पुलिस उपायुक्त यातायात ऊषा के द्वारा गर्मी के मौसम में सीएनजी वाहन को दुर्घटना से बचाव के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
1. सीएनजी वाहन चालक प्रत्येक 3 साल के अंतराल में सीएनजी सिलेन्डर की हाइड्रों टैस्टिंग(सरकार की गाइड लाईंस के अनुसार)कराना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
2. सीएनजी वाहन चालक वाहन चलाते समय विषेश रुप से धुम्रपान करने से बचें।
3. सीएनजी वाहन चालक अपने वाहन में अग्निशमन यंत्र रखना सुनिश्चित करे। ये यंत्र चालू हालत में हो ताकि आपातकालीन स्थिति में प्रयोग किए जा सके।
4. सीएनजी वाहन चालक अपने वाहन में वायरिंग को समय- समय पर चेक कराते रहे कहीं कोई वायर, प्लग स्पार्क तो नही कर रहा।
5. सीएनजी वाहन चालक सदैव सीएनजी कंपनी फिटिड गाडी का प्रयोग करे, अलग से सीएनजी किट लगवाने से बचे।
6. सीएनजी गैस रिसाव से बचाव के लिए सिलेंडर को समय समय पर लीकेज टैस्ट कराए।
7. कम्पनी की गाइड लाइंस के अनुसार गाडी का एयर फिल्टर प्रत्येक सीएनजी वाहन में 10000 किलोमीटर पर बदलवाना जरुरी है।
8. सीएनजी वाहन में हमेशा सीएनजी किट वारंटी वाली व इंश्योरेंस के साथ प्रयोग करे।
9. अगर सीएनजी वाहन को चालक अधिक दुरी तक प्रयोग कर रहे हैं तो रास्ते में कुछ समय रुक कर वाहन चालाए।
10. सीएनजी गाडी में सीएनजी डलवाते समय सरकार के द्वारा बनाई गई सीएनजी पम्प व गाडियो के लिए गाइड लाईंस का पालन करें। जैसे की पम्प पर धुम्रपान न करना, गाडी को बंदकर, उतर कर ही फ्यूल डलवाना, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग ना करना इत्यादि।