हरियाणा

नशीला पदार्थ रखने का आरोपी गिरफ्तार, 55 ग्राम अफीम बरामद 

कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को किया गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप रोहित कुमार पुत्र महेश चन्द वासी दिनारपुर जिला अम्बाला को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 55 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 19 मई को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के सहायक उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही कृष्ण कुमार, सतीश कुमार, अनिरुद्ध व गाड़ी चालक किरनपाल सिंह की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में बराडा चौंक शाहबाद के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रोहित कुमार पुत्र महेश चन्द वासी दिनारपुर जिला अम्बाला साहा रोड शाहबाद स्थित एक दुकान में अफीम बेचने का काम करता है। यदि उसको काबू करके उसकी तलाशी ली जाए तो उसके पास से काफी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है । मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री रामकुमार उप पुलिस अधीक्षक शाहबाद को बुलाया गया। सूचना पर पुलिस टीम ने साहा रोड शाहबाद पहुंचकर दुकान से एक लडके को काबू किया। पुलिस टीम के नामपता पूछने पर उसने अपना नाम रोहित कुमार पुत्र महेश चन्द वासी दिनारपुर जिला अम्बाला बताया। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 55 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-1के सहायक उप निरीक्षक शरनजीत सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 02 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

Translate »