हरियाणा

नशीला पदार्थ सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। एन्टी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में नसीब सिंह उर्फ़ सोनू पुत्र तरसेम सिंह वासी मोहन नगर थानेसर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 28 फऱवरी 2024 को एन्टी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह की टीम यूनिट कुरुक्षेत्र में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि जयमल पुत्र बलजीत सिंह वासी गांधी नगर थानेसर हैरोईन/स्मैक बेचने का काम करता है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रविदास मन्दिर चौंक थानेसर से थोङा आगे नाकाबंदी करके जयमल को काबू किया । राजपत्रित अधिकारी श्री अशोक कुमार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के सामने पुलिस टीम द्वारा जयमल की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 8.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी। आरोपी के खिलाफ थाना कृष्णा गेट थानेसर में नशीला वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके एंटी नारकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक सुखबीर सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया व उसके कब्जा से 8.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई थी। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था । दिनांक 29 मई को एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुखबीर सिंह की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में नसीब सिंह उर्फ़ सोनू पुत्र तरसेम सिंह वासी मोहन नगर थानेसर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

Translate »