हरियाणा

मोटरसाईकिल चोरी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा मोटर साईकिल बरामद

कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एंटी व्हीकल थेफ़्ट टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप मे नंदू किशोरी पुत्र सावन वासी कीर्ति नगर थानेसर हाल वासी गउचराद पेहवा   व विक्की पुत्र राम स्वरूप वासी गउचराद पेहवा को गिरफ्तार करके चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 मई को थाना शहर पेहवा में दी अपनी शिकायत में राम कुमार वर्मा वासी स्याना सैयादा कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह अपनी मोटरसाईकिल पर जंगम धर्मशाला प्राची टाउन पेहवा आया था। वह अपनी मोटरसाईकिल को धर्मशाला के पास खड़ी करके अंदर गया था। कुछ समय बाद जब वह वापस आया तो उसको उसकी मोटरसाईकिल वहां नही मिली जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा मे मामला दर्ज करके जांच मुख्य सिपाही राजेश कुमार को दी गई। बाद मे मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ़्ट को दी गई ।  

दिनांक 1 जून को एंटी व्हीकल थेफ़्ट प्रभारी निरीक्षक जगदीश टामक के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल प्रवीन कुमार व सिपाही सतवीर सिंह की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी नंदू किशोरी पुत्र सावन वासी कीर्ति नगर थानेसर हाल वासी गउचराद पेहवा व विक्की पुत्र राम स्वरूप वासी गउचराद पेहवा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद की गई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

Translate »