हरियाणा

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का नशे पर प्रहार, साथ में आह्वान, 90050891508 पर दें गुप्त सूचनाएं

करनाल (हितेश सचदेवा)। अंतर्राष्ट्रीय विश्व साइकिल दिवस पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तरावड़ी में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 187वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओपी सिंह भारतीय पुलिस सेवा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। बता दें कि ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह साहब हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विश्व साइकिल दिवस पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तरावड़ी में जुटे हुए हैं। नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के साथ जागरूकता कार्यक्रम के लिए नून लौटा प्रथा, गुरुकुल गमन जैसे अनेक सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में नशा मुक्त हरियाणा अभियान सार्थक सिद्ध हो रहा है। जहां अपराधियों को कारागार तक पहुँचाया जा रहा है तो दूसरी और नशे के आदि हो चुके लोगों का निशुल्क उपचार कराया जा रहा है। आज अंतर्राष्ट्रीय विश्व साइकिल दिवस पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तरावड़ी में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे। संस्थान के प्राचार्य गुरप्रीत सिंह की अध्यक्षता और जीआई अनूप भारद्वाज की उपस्थिति में 132 विद्यार्थियों आदि ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। मंच का संचालन अनूप भारद्वाज ने किया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय साइकिल दिवस है। आज प्रत्येक युवा स्वस्थ जीवन के लिए साइकिल का प्रयोग करें और नशे से दूर रहकर न केवल अपने जीवन का विकास करे अपितु समाज और राष्ट्र के विकास में सहभागिता करे। उन्होंने स्वरचित कविता की पंक्तियों के माध्यम से युवाओं को जागरूक करते हुए कहा- मोटर वाहनों का प्रसार जब यौवन में आया, मनुष्य हुआ विलासी रोगों ने घेरा पाया। चिकित्सक ने दिया लिखकर परामर्श, 30 मिनट प्रतिदिन साइकिल चलाओ जीवन होगा आदर्श। स्वास्थ्य की कुंजी है साइकिल चलाना, अनेक रोगों से है यदि स्वयं को बचाना। शर्करा की समस्या न आएगी पास, यदि साइकिल के पैड़ल लगा दिए खास। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव गिनवाते हुए कहा कि नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित नशों में अफीम चरस हेरोइन स्मैक चिट्टा और एलएसडी सहित असंख्य नशे हैं। विस्तार पूर्वक नशे पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि हमें यह जानना होगा कि सरकार द्वारा ड्रग्स पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया। यह नशा कहां से आ रहा है। क्यों और किसके लिए आज ड्रग्स की मांग को सृजित किया जा रहा है। ऐसा क्या है कि सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाया। अनेक प्रश्नों पर गहनता से प्रकाश डालते हुए ब्यूरो के डॉ वर्मा ने कहा कि यदि यह मनुष्य के लिए तनिक भी लाभकारी होता तो सरकार इसके ठेके खोल देती। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुलिस जनता की सेवा सुरक्षा और सहयोग के लिए है। जनता से यह आशा की जाती है कि वह इस अभियान में सहभागिता करें। उन्होंने बढ़ रही गर्मी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में सभी का दायित्व है। डॉ. वर्मा ने विभिन्न कविताओं और गायन के माध्यम से शिक्षकों और विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए शपथ ग्रहण करवाई कि वे जीवन में कोई नशा नहीं करेंगे। 

Translate »