हरियाणा

मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी मामले के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। थाना बाबैन पुलिस टीम ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में सग्गन कुमार उर्फ़ सग्गा पुत्र सुरजीत वासी बुहावा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हसिल की है । जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 18 मार्च को पुलिस को दी अपनी शिकायत में शीशपाल पुत्र गुरनाम वासी बुहावा जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। दिनांक 16 मार्च को उसका भाई संजीव कुमार उसके ताऊ के लडके रामकुमार के घर के सामने खडा था। उसने देखा कि समय करीब 10 बजे रात के सन्दीप पुत्र सग्गन सिंह, प्रदीप कुमार पुत्र निर्मल सिंह व बिट्टू मिलकर उसके भाई को थप्पड़ व मुक्के मार रहे है। वह अपने भाई को बचाने के लिए वहां पहुंचा तो उन सब ने मिलकर लाठी डंडों व गन्ने काटने वाले कटर से उस पर भी हमला कर दिया। उनके शोर मचाने पर मौहल्ले के लोगो ने उसको बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये। मौहल्ले के लोंगो ने उनको ईलाज के लिए सीएचसी बाबैन दाखिल करवाया जहां से उनको एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र रैफ़र कर दिया जहां पर उनका ईलाज चल रहा है। जिसकी शिकायत पर थाना बाबैन मे मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह को सौंपी गई। 22 अप्रैल को थाना बाबैन प्रभारी के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह की टीम ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्रदीप पुत्र निर्मल सिंह वासी बुहावा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत मे पेश करके अदालत के आदेश से कारगार भेजा गया था। दिनांक 02 जून को थाना बाबैन प्रभारी के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह की टीम ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में सग्गन कुमार उर्फ़ सग्गा पुत्र सुरजीत वासी बुहावा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत मे पेश करके अदालत के आदेश से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।

Translate »