ट्रांसफार्मर व सामान चोरी के अलग-अलग मामलों में 05 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा) । जिला पुलिस ने ट्रांसफार्मर व सामान चोरी के अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना लाडवा की टीम ने अलग-अलग मामलों में ट्रांसफार्मर व ट्रांसफार्मर का सामान चोरी के आरोप में मोहम्मद ईनाम पुत्र अनवर वासी किरण जिला शामली यूपी, इकबाल पुत्र जमीर अहमद मलिक मोमदन वासी शब्दलपुर जिला बिजनौर यूपी, मनोज कुमार उर्फ़ लालू पुत्र जंग बहादुर वासी जिजीरामपुर जिला बस्ती यूपी, यशपाल पुत्र बरसाती लाल वासी लच्छीपट्टी जिला जोनपुर यूपी व आशु मोहम्मद पुत्र रोजुद्दीन सैख वासी अल्लम जिला शामली यूपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसडीओ बिजली विभाग लाडवा कार्यालय से प्राप्त शिकायतों के माध्यम से बताया गया कि दिनांक 18 अप्रैल 2018 की रात्रि को नामपता नामालूम चोरों द्वारा खेत मालिक अमर सिंह पुत्र मुंशी राम व अमर सिंह राजबीर सिंह अमर सिंह वासीयान बन जिला कुरुक्षेत्र के खेतों से 20 केवीए ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर लिया व दिनांक 07 जून 2022 की रात्रि को नामपता नामालूम चोरों द्वारा खेत मालिक राम किशन पुत्र रजा राम वासी बन के खेत 16 केवीए ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर लिया तथा 9 फरवरी 2022 की रात्रि को नामपता नामालूम चोरों द्वारा खेत मालिक निहाल सिंह पुत्र बुट्टा सिंह वासी सलेमपुर जिला कुरुक्षेत्र के खेतों से 20 केवीए ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर लिया । जिस बारे मौका पर जाकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चोरी हुए ट्रांसफार्मरों के सामान का आंकलन किया । प्राप्त शिकायतों पर थाना लाडवा में अलग-अलग मामले दर्ज करके जांच की गई। दिनांक 03 जून को थाना लाडवा प्रभारी के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक मूलचन्द, बलबीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र पाल सिंह व मुख्य सिपाही प्रवेश कुमार की टीम ने अलग-अलग मामलों में ट्रांसफार्मर व सामान चोरी करने के आरोपी मोहम्मद ईनाम पुत्र अनवर वासी किरण जिला शामली यूपी, इकबाल पुत्र जमीर अहमद मलिक मोमदन वासी शब्दलपुर जिला बिजनौर यूपी, मनोज कुमार उर्फ़ लालू पुत्र जंग बहादुर वासी जिजीरामपुर जिला बस्ती यूपी, यशपाल पुत्र बरसाती लाल वासी लच्छीपट्टी जिला जोनपुर यूपी व आशु मोहम्मद पुत्र रोजुद्दीन सैख वासी अल्लम जिला शामली यूपी को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में शामिल तफतीश करके गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।