हरियाणा

मोटरसाईकिल छीनने का आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाईकिल छीनने का आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने मोटरसाईकिल छीनने के आरोप मे सावन उर्फ़ टंकी पुत्र सूरजमल वासी कौल जिला कैथल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 जुलाई 2023 को थाना सदर पेहवा में दी अपनी शिकायत में वीरेंद्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह वासी पेहवा ने बताया वह फ्लिफ्कार्ट कम्पनी में डिलीवरी का काम करता है। दिनांक 27 जुलाई 2023 जव वह रणबीर सिंह से डेरे पर डिलीवरी करके वापस आ रहा था। जब वह हरिगढ़ भोरख पहुंचा तो पीछे से एक मोटरसाईकिल पर दो लडके आए और उसका रास्ता रोककर तथा उसकी आँखों में मिर्ची डालकर उसकी मोटरसाईकिल छीनकर मौके से भाग गये। जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा मे मामला दर्ज करके जांच हैड कांस्टेबल मंजीत सिंह को दी गई। बाद मे मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को दी गई। 

दिनांक 16 जून को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी मोहल लाल के मार्ग-निर्देश मे सहायक उप निरीक्षक नवीन, हैड कांस्टेबल जगदीप मालिक व महेश कुमार की टीम ने छीनाझपटी करके मोटरसाईकिल छीनने के आरोपी सावन उर्फ़ टंकी पुत्र सूरजमल वासी कौल ढांड जिला कैथल को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

Translate »