हरियाणा

मोटरसाईकिल चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा 14 मोटरसाईकिल बरामद

कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एंटी व्हीकल थेफ़्ट टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप मे सुरजन उर्फ़ सिंगा पुत्र चन्द्र बेदी व साजन पुत्र बिन्द्र वासीयान अजराना खुर्द जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके चोरीशुदा 14 मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 2 मई को थाना केयूके में दी अपनी शिकायत में रवि पुत्र शीशपाल वासी सिंगपुरा सिढाना पानीपत ने बताया कि वह अपनी मोटरसाईकिल पर एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र आया था। उसनी अपनी मोटरसाईकिल को पार्किंग में खडा किया था। कुछ समय बाद जब वह वापस आया तो उसको उसकी मोटरसाईकिल नही मिली जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके मे मामला दर्ज करके जांच मुख्य सिपाही कर्मबीर को दी गई। बाद मे मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ़्ट को दी गई।  

दिनांक 25 जून को एंटी व्हीकल थेफ़्ट प्रभारी निरीक्षक जगदीश टामक के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल प्रवीन कुमार व सिपाही सतवीर सिंह की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी सुरजन उर्फ़ सिंगा पुत्र चन्द्र बेदी व साजन पुत्र बिन्द्र वासीयान अजराना खुर्द जिला कुरुक्षेत्र गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरीशुदा 14 मोटरसाईकिल बरामद की गई। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

करीब डेढ़ साल में 14 मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों दिया अंजाम

जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थेफ़्ट प्रभारी निरीक्षक जगदीश टामक ने बताया कि मुख्य आरोपी सुरजन उर्फ़ सिंगा ने डेढ़ साल में 14 मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा सुलझाई गई 14 वारदातों में से 6 वारदातों में उसके साथ आरोपी साजन शामिल रहा तथा बाकी सभी मोटरसाईकिल अकेले आरोपी सुरजन उर्फ़ सिंगा ने चुराई थी। आरोपी सुरजन उर्फ़ सिंगा सभी वारदातों में शामिल रहा था।

कहाँ-कहाँ से की थी मोटरसाईकिल चोरी

जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थेफ़्ट प्रभारी निरीक्षक जगदीश टामक ने बताया कि आरोपियों से बरामद की गई सभी मोटरसाईकिल जिला कुरुक्षेत्र के अलग-अलग थाना एरिया से चोरी की गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 5 मोटरसाईकिल थाना केयूके एरिया से, 4 मोटरसाईकिल थाना शहर थानेसर एरिया से, 2 मोटरसाईकिल थाना शाहबाद  एरिया से, 2 मोटरसाईकिल थाना शहर पेहवा एरिया तथा 01 मोटरसाईकिल थाना कृष्णा गेट एरिया से चोरी की थी।

Translate »