हरियाणा

डीसीपी साइबर जसलीन कौर ने गुमशुदा 40 मोबाइल फोन उनके असल मालिकों तक पहुंचाए

फरीदाबाद (संजय गुप्ता)। डीसीपी साइबर जसलीन कौर के दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल की टीम द्वारा सीईआईआर पोर्टल की सहायता से गुम हुए 40 मोबाइल फोन तलाश किए गए जिन्हें डीसीपी जसलीन कौर द्वारा उनके मालिकों तक वापस पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने 23 मार्च से अब तक CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न लोगो के गुम हुए 84 मोबाइल फ़ोन जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए है, को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है। जून महीने में साइबर थाना की टीम ने 40 मोबाइल फोन तलाश किए जिन्हें डीसीपी जसलीन कौर द्वारा उनके असल मालिकों को वापस दिए गए। उपरोक्त सभी लोगो ने अपने अपने खोये हुए मोबाइल को दोबारा वापस पाकर ख़ुशी जाहिर करते हुए पुलिस टीम का धन्यवाद किया है। उन्होने बताया कि साइबर क्राइम टीम का अनुरोध है कि आमजन अपने गुमशुदा फोन के संबंध में थाना व कोर्ट के चक्कर ना काटे, अगर आपका मोबाइल गुम होता है तो इसकी शिकायत तुरंत https://www.ceir.gov./Home/index.jsp  पर करें। साइबर पुलिस टीम आपके फोन को तुरंत खोजने में सहयोग करेगी।

Translate »