हरियाणा

अलग-अलग मामलों में ट्रांसफार्मर व सामान चोरी करने के 4 आरोपियों को किया शामिल तफ्तीश

कुरूक्षेत्र (हितेश सचदेवा) जिला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में ट्रांसफार्मर व सामान चोरी करने के 4 आरोपियों को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार किया है। थाना बाबैन की टीम ने ट्रांसफार्मर व ट्रांसफार्मर का सामान चोरी के आरोप में नीरज उर्फ़ गोदू पुत्र चिरंजीलाल वासी नाहड जिला रेवाड़ी, हरदीप पुत्र प्रभात वासी मामडीया जिला रेवाड़ी, नरवीर पुत्र रतिराम वासी झाहल जिला रेवाड़ी व निरंजन पुत्र इंद्र सिंह वासी रैवाना जिला अलवर राजस्थान को शामिल तफ्तीश करके  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसडीओ बिजली विभाग लाडवा रोड बाबैन कार्यालय से प्राप्त शिकायतों के माध्यम से बताया गया कि 28 दिसम्बर 2023 की रात्रि को नामपता नामालूम चोरों द्वारा जलालुद्दीन माज़रा वासीयान किसानो के खेतों से 20 केवीए ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर लिया। दिनांक 7/8 मार्च की रात्रि को गांव बीर सुरजा वासीयान किसानो के खेतों से 20 केवीए ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर लिया। जिस बारे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौका पर जाकर चोरी हुए ट्रांसफार्मरों के सामान का आंकलन किया। प्राप्त शिकायतों पर थाना बाबैन  में मामला दर्ज करके जांच की गई।

दिनांक 3 जुलाई को थाना शाहबाद प्रभारी के मार्ग निर्देश में मुख्य सिपाही मुकेश कुमार की टीम ने अलग-अलग मामलों में ट्रांसफार्मर व सामान चोरी करने के आरोपी नीरज उर्फ़ गोदू पुत्र चिरंजीलाल वासी नाहड जिला रेवाड़ी, हरदीप पुत्र प्रभात वासी मामडीया जिला रेवाड़ी, नरवीर पुत्र रतिराम वासी झाहल जिला रेवाड़ी व निरंजन पुत्र इंद्र सिंह वासी रैवाना जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामलों  में शामिल तफतीश करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

Translate »