विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना शहर पेहवा की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में राहुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी बखाली जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 12 जुलाई 2023 को थाना शहर पेहवा पुलिस को संजीव कुमार पुत्र राम गोपाल वासी बखाली जिला कुरुक्षेत्र ने दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे को विदेश इटली भेजना चाहता था। इसके लिए उसने राहुल कुमार उर्फ लवली कुमार पुत्र ओम प्रकाश से बात की। उसने उससे बात करायी। उनके बीच विदेश इटली जाने के लिए 13 लाख रुपये में बात तय हुई। दिनांक 9 अप्रैल 2023 को आरोपी ने उसके बेटे की टिकट अमृतसर से दुबई के लिए करवा दी। वहां से उसके लड़के को दुबई के लिए भेज दिया। इसके बाद दुबई से लीबिया भेज दिया। लीबिया से इटली भेजने की बात करने पर उसने बताया कि उसका लडका डोंकरों के कब्जे में आ गया है । इसलिए उसको पूरी पैमन्ट करनी होगी। उसके लडके की डोकरों से मारपीट की विडियों कॉल द्वारा दिखाई । जिसके बाद उसने अपने लडके के हालात को देखकर आरोपी 13 लाख रूपये पुजा कालौनी पिहोवा में राहुल कुमार उर्फ लवली कुमार को दे दिए जिसकी विडियो बनाई गई । इसके बाद आरोपी ने बताया कि उसके लडके को लीबिया में पुलिस ने पकड़ लिया है, पुलिस से छुडवाने के लिए 4.30 लाख रूपये लगेंगे जिसके बाद उसके लडके को इटली के भेजा जायेगा। अब ना तो वह उसको इटली भेज रहा है ना ही भारत वापस ला रहा है। जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज जांच सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार को सौंपी गई। दिनांक 7 नवम्बर 2024 को थाना शहर पेहवा प्रभारी के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार, बलबीर कुमार, मुख्य सिपाही सुनील कुमार व मनजीत की टीम ने विदेश भेजने के नाम लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी बखाली जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।