महिला थाना बल्लबगढ़ की टीम ने मनचलों पर कसा शिकंजा
फरीदाबाद (संजय गुप्ता) । पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के आदेशानुसार महिला थाना बल्लबगढ़ की दुर्गा शक्ति की टीम ने महिला विरुद्ध अपराध के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ महिलाओं तथा छात्राओं पर comments करने वाले 4 मनचलों को काबू किया है। मनचले युवक ने गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल तिगांव रोड बल्लभगढ़ में छात्राओं तथा महिलाओं पर कमेंट पास किए थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि काबू किए गए सभी फरीदाबाद के रहने वाले हैं, जिनके नाम अभिजीत, दीपक, सुमित औऱ साहिल है। जिनके परिवारजनों को महिला थाना बल्लबगढ़ में बुलाकर उनके बच्चों के द्वारा किए गए कार्य के बारे में अवगत करा कर और आगे से ऐसी कोई भी हरकत करने पर उचित कानूनी कार्रवाई की हिदायत दी गई। आमजन से अनुरोध कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना डायल 112 पर दे।