बड़ी वारदात को अंजाम देने के फ़िराक में अवैध असले सहित एक आरोपी गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। कुरुक्षेत्र पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के फ़िराक में अवैध असले सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने अवैध असला रखने के आरोपी रमनदीप उर्फ़ जोनी पुत्र साहब सिंह वासी चिब्बा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 01 देसी पिस्टल, 40 जिन्दा रौंद व तीन मैगजीन सहित मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की । जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 26 दिसम्बर 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी मोहन लाल के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक गुरबक्श सिंह, हवलदार ललित कुमार व प्रवीन कुमार की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में सैक्टर-2/3 कट के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रमनदीप उर्फ़ जोनी पुत्र साहब सिंह वासी चिब्बा जिला कुरुक्षेत्र के पास एक देसी पिस्टल है जो देवी लाल पार्क के पास अपनी मोटरसाईकिल पर बड़ी वारदात करने की फ़िराक घूम रहा है। अगर देवी लाल पार्क के पास निगरानी की जाये तो रमनदीप अवैध असले सहित काबू आ सकता है। सूचना पर पुलिस टीम ने देवी लाल पार्क पहुंचकर निगरानी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मोटरसाईकिल पर एक नौजवान लडका आता हुआ दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने नाजायज असला होने के शक के आधार पर काबू किया। पुलिस टीम द्वारा नामपता पूछने पर उसने अपना नाम रमनदीप उर्फ़ जोनी पुत्र साहब सिंह वासी चिब्बा जिला कुरुक्षेत्र बताया। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 1 देसी पिस्टल, 40 जिन्दा रौंद व तीन मैगजीन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने आरोपी रमनदीप को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
आरोपी जिला में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक मे था ।
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपी रमनदीप उर्फ़ जोनी पुत्र साहब सिंह वासी चिब्बा जिला कुरुक्षेत्र आवारा व अपराधिक किस्म का लड़का है। आरोपी के खिलाफ थाना झांसा में पहले भी लड़ाई-झगड़े का मामला दर्ज है। आरोपी अब जिला में किसी बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में घूम रहा था उससे पहले ही अपराध शाखा-2 की टीम ने काबू कर लिया। आगे की जांच जारी है