अपराध

पुलिस टीम पर पिस्टल तानने वाले आरोपी को थाना कोतवाली उत्तरी जिला की टीम ने किया गिरफ्तार

मनोज कुमार प्रणामी

नई दिल्ली। मामला दिल्ली से है जहां जिला द्वारा चलाए जा रहे रोको टोको अभियान के दौरान पुलिस टीम पर पिस्टल तानने वाले आरोपी को टीम ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।

डीसीपी उत्तरी जिला राजा बाँठिया ने बताया कि जिला द्वारा चलाए जा रहे अभियान रोको टोको के अंतर्गत कई अपराधियो को पकड़ने मे सफलता हासिल हुई। इसी कड़ी मे एक टीम का गठन किया गया।

टीम, जांच,पूछताछ और गिरफ्तारी

एसीपी शंकर बनर्जी के मार्गदर्शन और इंस्पेक्टर जतन सिंह के नेतृत्व मे जिसमे एस.आई. विनोद नैन, हैड कांस्टेबल रोहित, कांस्टेबल पूरनमल और अमित शामिल थे।

टीम आला अधिकारियों से मिले निर्देशानुसार दिनांक 03-04 फरवरी 2025 की रात अपने इलाके मे पेट्रोलिंग को अंजाम दे रही थी और रोको टोको अभियान के दौरान संदिग्धों को पकड़ उनकी तलाशी और जांच कर रही थी।

टीम दिल्ली होम गार्ड के साथ लोहे के पुल के करीब बेरिकेत लगा कुछ लोग की जांच कर रही थी जिन पर टीम को संदेह होता था।  रात के तकरीबन 02.45 या यूं कहे के सुबह भौर के 02.45 बजे टीम द्वारा एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकल दिखलाई देने के बाद उस मोटरसाइकल सवार को रोका गया और उसे दस्तावेज़ दिखलाने को कहा गया। संदिग्ध द्वारा दस्तावेज़ दिखलाने की बजाए टीम के सदस्य पूरनमल पर पिस्टल तान दहशत बनाने की नाकाम कोशिश की गई क्योंकि टीम द्वारा फुर्ती से पलटवार करते हुए संदिग्ध पर काबू पाया गया। जांच मे पता चला कि पिस्टल मे पाँच जिंदा कारतूस थे अगर टीम द्वारा जरा सी लाहपरवाही कि गई होती तो कोई हादसा हो सकता था। मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान मो. हसन निवासी प्रेम नगर लिनी गाजियाबाद उत्तरप्रदेश के  रूप मे हुई।  जांच और पूछताछ मे आरोपी मो. हसन ने टीम को बताया कि वह और उसका साथी फरमान किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से इलाके मे घूम रहे थे जो मौके का फायदा उठा कर भागने मे कामयाब हो गया और उसके पास भी ऐसी ही एक पिस्टल थी। यह पिस्टल भी उसे फरहान ने ही दी थी ताकि किसी लूट या स्नेचिंग कि वारदात करते समय कोई विरोध करे तो दहशत के लिए  उसके ऊपर पिस्टल तान दी जाए। जांच मे टीम  को यह भी पता चला कि आरोपी के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है।

बरामदगी : एक पिस्टल जिसकी मैगज़ीन मे पाँच जिंदा कारतूस थे, एक मोटरसाइकल जो फरहान की पत्नी के नाम पर थी।

Translate »