अपराध

एटीएम को लूटने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार

मनोज कुमार प्रणामी

नई दिल्ली। मामला दिल्ली से है जहां एटीएम को लूटने वाले दो आरोपियों को टीम ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।

संयुक्त पुलिस कमिश्नर क्राइम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एक मामला वजीराबाद दिल्ली मे घटित हुआ था जिसमे 5-6 फरवरी 2025 की रात कुछ आरोपी एटीएम को लूट कर ले गए थे। मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया।

टीम, जांच, पूछताछ और गिरफ्तारी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजय कुमार सैन के सुपरविजन, एसीपी उमेश बडथ्वाल के मार्गदर्शन और इंस्पेक्टर योगेश, विनोद यादव के नेतृत्व मे जिसमे एस.आई. उमरदीन, इमरान, गुरमीत, देवी दयाल, दीपेंद्र, हैड कांस्टेबल राजबीर, परमानंद, राम नरेश, कांस्टेबल कुलदीप और शिकाला शामिल थी।

एक मामला दिनांक 5-6 फरवरी 2025 को दिल्ली के वजीराबाद मे एक्सिक्स बैंक के एटीएम की चोरी का हुआ था जिसका मामला थाना वजीराबाद मे दिनांक 06.02.2025 को दर्ज हुआ था, जिसमे आरोपी एटीएम को उखाड़ कर ले गए थे जिसमे 29,12,800 रुपेय थे।पुलिस विभाग को जानकारी तब मिली थी जब एक्सिस बैंक के कंट्रोल रूम पर सुबह 03.50 बजे अलार्म बजा था और एक्सिस बैंक द्वारा पुलिस से संपर्क साधा गया था। आरोपियों ने इस लूट को अंजाम देते समय वहाँ लगे सीसीटीवी के ऊपर काले रंग का स्प्रे कर दिया था ताकि उनके चेहरे केमरे मे रिकार्ड नहीं हो सके। टीम को इस जांच मे लगा कि यह वारदात को वही लोग अंजाम दे सकते है जो पूरी तरह से वाकिफ हो और हो न हो कोई पुराने अपराधी ही होंगे जिनके द्वारा पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया गया होगा। टीम द्वारा वारदात स्थल की तरफ आने जाने वाले रास्तो पर लगे कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, टेक्निकल सर्विसलांस का सहारा लिया गया और मुखबिरो से जानकारी जुटाई जाने लगी। टीम को अपने विश्वासत्र सूत्रो से जानकारी मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपी नूह हरियाणा मे डेरा डाले हुए है। मिली जानकारी टीम द्वारा आला अधिकारियों तक पहुंचाई गई और टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की तरफ रवाना हो गई।जांच मे टीम को पता चला कि आरोपी लगातार नूह के आसपास अपनी लोकेशन बदल रहे है। टीम द्वारा भी वहाँ अपने तीन दिन के प्रवास मे 15-20 गाँवों को छान मारा ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। टीम के सदस्य उमरदीन और राजबीर को अपने सूत्रो से जानकारी मिली कि जिन संदिग्धों को वह पिछले कई दिन से ढूंढ रहे है वह हाल-फिलहाल गाँव नलहद मेवात मे छिपे बैठे है। टीम बिना किसी पल को व्यर्थ किए वहाँ पहुंची और दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया। इस दौरान गाँव के कुछ लोगो से टीम की नौक झोंक भी हुई। पकड़े गए संदिग्धों ने अपने साथियो के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान नदीम निवासी गाँव रूपरका नूह हरियाणा और समीर निवासी गाँव नलहद नूह हरियाणा के रूप मे हुई।  जांच और पूछताछ मे टीम को पता चला कि वारदात वाली रात टीम  दो सदस्य मुबारिक और डेविड उर्फ बिल्ला एक मारुति इक्को कार से वजीराबाद पहुंचे थे जो राहुल द्वारा दो दिन पहले चुराई गई थी जबकि नदीम, राहुल, समीर और इमरान मारुति ब्रेजा कार से वहाँ पहुंचे थे। सभी इकट्ठा होकर मारुति इक्को से एटीएम के पास पहुंचे थे जबकि समीर मारुति ब्रेजा मे बैठकर वहाँ की गतिविधियों पर निगाह रख रहा था। एटीएम को तोड़ने के बाद वह उसे मारुति इक्को मे ही मेवात ले गए थे जहां उन्होने गेस कट्टर से एटीएम को काटा और पैसे निकालकर आपस मे बाँट लिए थे। बाद मे एटीएम को गाँव जोगीपुर नूह हरियाणा मे एक गड्डे मे फेंकने के बाद उसके ऊपर सूखे पत्ते  टहनियाँ डाल दी थी। पूछताछ और जांच मे टीम को पता चला कि आरोपी नदीम ने शिक्षा लेने के बाद कभी नौकरी की कोशिश नहीं की और गलत संगति मे पड़ गया था। जब वह भोंडसी जेल मे था तब वह इमरान के संपर्क मे आया और गैंग सदस्य बन गया। आरोपी समीर ने शिक्षा के बाद कुछ समय एक कंपनी मे कम किया था और नदीम के जरिए राहुल और इमरान के संपर्क मे आया था जिसके बाद उसने भी गैंग का सदस्य बनने मे देरी नहीं की।

बरामदगी : एटीएम मशीन, 30500 रुपेय समीर से, 17000 रुपेय नदीम से, जुर्म मे इस्तेमाल ब्रेजा कार।

खबर लिखे जाने तक टीम द्वारा मामले पर आगे की कार्यवाही जारी थी।

Translate »