अपराध

दो साल के बच्चे का अपहरण, तीन लाख मे बेचा, थाना खजूरी खास जिला उत्तर पूर्वी की टीम ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

मनोज कुमार प्रणामी

नई दिल्ली। मामला दिल्ली से है जहां एक दो वर्षीय बच्चे का अपहरण कर तीन लाख रुपेय मे बेचने वाले आरोपियों सहित चार आरोपियों को जिसमे दो महिलाए भी शामिल थी, टीम ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।

एडिशनल डीसीपी उत्तर पूर्वी जिला संदीप लांबा ने बताया कि एक मामला थाना खजूरी मे जानकारी मे आने के बाद जिसमे एक दो वर्षीय बच्चे के गुमशुदा/अपहरण होने की जानकारी थी, मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए टीम का गठन किया गया।

टीम, जांच, पूछताछ और गिरफ्तारी

एसीपी विवेक त्यागी के मार्गदर्शन और इंस्पेक्टर राकेशयादव के नेतृत्व मे जिसमे एस.आई. शिवम बिष्ट, हैड कांस्टेबल जयवीर, शुऐब, अमित, भूपेंद्र, प्रताप, कांस्टेबल अनुज, मुकेश और निशा शामिल थी।

एक मामला 10.02.2025 का संज्ञान मे आने के बाद जिसमे शिकायतकर्ता महिला ने बताया था कि वह साप्ताहिक बाजार मे अपने 2 वर्षीय बेटे के साथ समान खरीदने गई थी और उस दौरान उसका बेटा उससे बिछड़ गया था, परिवार द्वारा उस बच्चे को आसपास खोजा गया था लेकिन मिला नहीं था और   हो सकता है किसी ने उसका अपहरण कर लिया हो। मामला दर्ज किया गया और टीम द्वारा कार्यवाही को शुरू किया गया। टीम द्वारा 3 किलोमीटर के दायरे मे 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, टेक्निकल सर्विसलांस का सहारा लिया गया और मुखबिरो से जानकारी जुटाई जाने लगी। सीसीटीवी फुटेज को खँगालने के बाद उस बच्चे को एक संदिग्ध के साथ देखा गया था और बाद मे उस बच्चे के साथ एक महिला भी थी। टीम द्वारा दोनों संदिग्धों की फोटो को घर घर जाकर दिखाने का काम भी किया गया और अपने कई ग्रुप मे वह फोटो भी शेयर की गई ताकि कोई उन संदिग्धों की पहचान निकल सके। टीम को अपनी मुहिम मे कुछ पुख्ता जानकारीयां मिली जिसके आधार पर शाहदरा रेलवे स्टेशन पर दिनांक 11.02.2025 को दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया। पकड़े गए संदिग्धों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की जिसके बाद उन्हे गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान एक महिला (दिलरुबा) परिवर्तित नाम और मो.रिजवान निवासी श्रीराम कॉलोनी खजूरी खास दिल्ली के रूप मे हुई। पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि वह बच्चा अब अलीगढ़ उत्तरप्रदेश पहुँच चुका है और टीम द्वाराआ आरोपियों की निशानदेही पर टीम ने अलीगढ़ मे रैड डालकर बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए चम्पा (महिला का परिवर्तित नाम) और शोकीन निवासी सीलमपुर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।जांच और पूछताछ मे चम्पा ने बताया कि उसके किसीपरिचित ने बच्चा गौद लेना था जिसके लिए उन्होने शोकीन को कहा था। शोकीन द्वारा बताया गया था कि कुछ रुपेय इस काम के लिए खर्च करने होंगे और उनके द्वारा तीन लाख रुपेय इन्हे दिए गए थे।

विशेष : अपनी दिल्ली परिवार अपने पाठको से आग्रह करता है कि इस तरह के झांसे मे आने की बजाय वह अगर किसी बच्चे को गौद लेना चाहते है तो कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए किसी हॉस्पिटल या अन्य एनजीओ से संपर्क करे अन्यथा वह फालतू की परेशानियाओं मे उलझ सकते है।

Translate »