अपहरण व धमकी मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। जिला पुलिस ने अपहरण व धमकी देने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने अपहरण करने व धमकी मामले के आरोपी साहिल वासी पुण्डरी जिला कैथल, प्रदीप कुमार व विशाल उर्फ़ शालू वासीयान नीलोखेडी जिला करनाल, अनूप यादव वासी कुरावटा जिला महेंदगढ़ व सचिन वासी मैवी कलां जिला बागपत यूपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 12 फरवरी 2025 को थाना लाडवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में मनोज कुमार वासी बपदा कालोनी लाडवा ने बताया कि उसकी इंद्री चौंक लाडवा पर फ्लोवर डेकोरेशन की दुकान है। 12 फरवरी को जब वह किसी काम से दुकान से बाहर गया हुआ था। तो उसका भाई सोनू दुकान पर अकेला था। उसी समय एक कार में 4/5 लडके आए और उसके भाई को कार में उठाकर ले गये। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद मे मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई। दिनांक 18 फरवरी को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश मे उप निरीक्षक जयपाल, सहायक उप निरीक्षक गुरबक्श, कर्मबीर मुख्य सिपाही प्रवीन, कुलदीप व सिपाही अमित कुमार की टीम ने अपहरण करने व धमकी मामले के आरोपी साहिल वासी पुण्डरी जिला कैथल, प्रदीप कुमार व विशाल उर्फ़ शालू वासीयान नीलोखेडी जिला करनाल, अनूप यादव वासी कुरावटा जिला महेंदगढ़ व सचिन वासी मैवी कलां जिला बागपत यूपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वारदात में प्रयोग कार बरामद की गई। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।