घर से चोरी करने की महिला आरोपी गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता) । जिला पुलिस ने घर से चोरी करने की महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने घर से चोरी करने के मामले में प्रताप कालोनी राजपुरा पंजाब वासी महिला को गिरफ्तार करने चोरीशुदा सोने के कड़े बरामद करने मे सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 7 फरवरी 2025 को थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में भिवानी खेडा वासी एक महिला ने बताया कि वह एक स्कूल अध्यापक है। दिंनाक 23 जनवरी को उसके घर से किसी नामालूम चोर ने उसके गहने चोरी कर लिए। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद मे मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई। दिनांक 18 फरवरी 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश मे सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर, गुरबक्श, मुख्य सिपाही प्रवीन, कुलदीप व महिला सिपाही सरिता की टीम ने घर से चोरी करने की आरोपी प्रताप कालोनी राजपुरा पंजाब वासी महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला आरोपी के कब्जा से चोरीशुदा करीब 5 तोले गहने बरामद किये गए। आरोपिया को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।