हरियाणा

अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मिलकर करना होगा काम: पुलिस अधीक्षक

कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मिलकर काम करना होगा। पुलिस और आमजन अगर तालमेल के साथ काम करे तो अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा तथा अपराधों में कमी आएगी । नशे के कारोबार को रोकना हम सबका कर्तव्य क्योंकि नशा ही सब अपराधों की जड़ है । यह बात पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बुधवार को शाहबाद एरिया के गांव कलसानी, रतनगढ़ तथा नगला गांवों में दौरे के दौरान कही । आमजन से बात करते हुए कहा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि आपके गांव में कोई नशा करता है या बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने थाना शाहबाद एरिया के कलसानी, रतनगढ़ व नगला गांवों का दौरा कर मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठकों का आयोजन किया। इन बैठकों में गांव के सरपंच, पंचायत सदस्य, मौजिज व्यक्तियों ने भाग लिया।  ग्रामीण दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आमजन की शिकायतों को सुना तथा डीएसपी और थाना प्रभारी को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।  आमजन से अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के साथ उप पुलिस अधीक्षक शाहाबाद रामकुमार व थाना प्रभारी सतीश कुमार भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने गांव वासियों की समस्याओं को सुना तथा उनका निधान करने का आश्वासन दिया। 

ग्रामीणों के साथ मिलकर रोंकेंगे ट्रांसफार्मर और टयूबवैल के खेतों से तार चोरी की वारदात: एसपी  

पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्हें शाहबाद एरिया में ट्रांसफार्मर और टयूबवैल के खेतों से तार चोरी की शिकायतें मिली हैं जिस संबंध में उन्होंने डीएसपी और थाना शाहबाद को भी विशेष निर्देश दिए । आमजन से अपील करते हुए कहा कि ठीकरी पहरे के माध्यम से पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ताकि इन चोरियों पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधों और नशे पर रोक लगाने के लिए वह खुद और उनके अधिकारी गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना देने या पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिये डायल -112 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Translate »