पुलिस टीम की बड़ी कारवाई अवैध असला रखने का आरोपी गिरफ्तार,1 देसी कट्टा व 1 जिन्दा रौंद बरामद
कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। कुरुक्षेत्र पुलिस ने अवैध असले रखने के आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने अवैध असला रखने के आरोपी अन्तर सिंह वासी आकाश नगर इंदौर मध्य प्रदेश हाल वासी गंदवानी बारिया जिला धार मध्य प्रदेश को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 01 देसी कट्टा व 01 जिन्दा रौंद तथा 1200 रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने अवैध असला सप्लाई करने के आरोप में भजन सिंह वासी गंदवानी बारिया जिला धार मध्य प्रदेश को भी गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 21 फरवरी 2025 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक रामकुमार, भजन सिंह, मुख्य सिपाही ललित कुमार व नरेश कुमार की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में नया बस अड्डा कुरुक्षेत्र के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि अन्तर सिंह वासी आकाश नगर इंदौर मध्य प्रदेश के पास एक देसी कट्टा है जो सैक्टर-10 सब्जी मंडी के पास खाली एक बिल्डिंग में बैठा है। अगर सैक्टर-10 सब्जी मंडी के पास निगरानी की जाये तो अन्तर सिंह अवैध असले सहित काबू आ सकता है। सूचना पर पुलिस टीम ने सैक्टर-10 सब्जी मंडी के पास खाली जगह पर पहुंचकर निगरानी शुरू कर दी। पुलिस टीम को सब्जी मंडी के पास खाली बिल्डिंग में एक व्यक्ति बैठा हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने नाजायज असला होने के शक के आधार पर काबू किया। पुलिस टीम द्वारा नामपता पूछने पर उसने अपना नाम अन्तर सिंह वासी आकाश नगर इंदौर मध्य प्रदेश हाल वासी गंदवानी बारिया जिला धार मध्य प्रदेश बताया। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 01 देसी कट्टा व 01 जिन्दा रौंद बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शहर थानेसर में आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक भजन सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की आगामी जांच के दौरान पुलिस टीम ने अवैध असला सप्लाई करने के आरोप में भजन सिंह वासी गंदवानी बारिया जिला धार मध्य प्रदेश को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 1200 रुपये रुपये बरामद हुए। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।
अवैध असला रखने व सप्लाई करने के आरोपी करते हैं ताला-चाबी बनाने का काम: निरीक्षक मोहनलाल
जानकरी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि अवैध असला रखने व सप्लाई करने के आरोपी शहर के विभिन जगहों पर ताला-चाबी बनाने का काम करते हैं। आरोपियों के खिलाफ जिला कुरुक्षेत्र में चोरी के मामले दर्ज हैं जिनकी जांच की जा रही है।