जिला पुलिस की टीम ने ऑप्रेशन स्माईल के तहत 2 बच्चों को किया रेस्क्यू
कुरूक्षेत्र (संजय गुप्ता)। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक राज्य अपराध ब्यूरो के आदेशानुसार हरियाणा पुलिस द्वारा मार्च माह में गुमशुदा बच्चों व व्यक्तियों की तलाश के लिए एक माह का स्पैशल अभियान “आप्रेशन स्माईल” चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री वरुण सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस की टीम द्वारा कारवाई की जा रही है। वीरवार को पुलिस टीम ने कारवाई करते हुए ब्रह्मसरोवर के पास भीख मांग रहे तथा बाल मजदूरी कर रहे 2 छोटे बच्चों को रेस्क्यू करने का सराहनीय कार्य किया है।
विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 6 मार्च को आप्रेशन स्माईल टीम प्रभारी उप निरीक्षक जगमिन्द्र सिहं के नेतृत्व मे उप निरीक्षक रणबीर सिहं व अजय की टीम ने ब्रह्मसरोवर के पास भीख मांग रहे तथा बाल मजदूरी कर रहे 2 बच्चों को रैस्क्यू किया है। दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के सम्मुख पेश करके काउसलिंग करवाई गई। बच्चों के परिवार को ढूंढकर उनकी भी काउसलिंग करवाकर दोनों बच्चों को उनके माता-पिता के हवाले किया गया। इस मौका पर बाल कल्याण समिति की टीम मौजूद रही ।