विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने का एक और आरोपी गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में जिला पुलिस ने कबूतरबाजी के मामलों पर नकेल कसते हुए विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना सदर पेहवा पुलिस की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में खुशहाल शर्मा वासी माता गेट कैथल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 अक्टूबर को पुलिस को दी अपनी शिकायत में बलराम पुत्र जसवंत सिंह वासी खेडी शीशगरां जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह बेरोजगार है और विदेश जाना चाहता था। इस बारे में उसने नीरज शर्मा, खुशहाल शर्मा व राजेन्द्र शर्मा वासीयान माता गेट कैथल तथा गैरी वासी गांव गादडी जिला कैथल से मुलाकात की जो विदेश भेजने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि वो उसको ऑस्ट्रेलिया भेज देंगे जिसके लिए 11 लाख रूपये खर्च आएगें। उसे अपनी इनकम टैक्स रिर्टन भरनी होगी व उसके कुछ दस्तावेज बनवाने होगें। इसके बाद 16 अप्रैल को उसने आरोपी के द्वारा मांगे गये कागजात व करीब 65 हजार रुपये दे दिए। कुछ समय बाद उनके द्वारा दिए गये खाते में अलग-अलग तारीखों को करीब 9 लाख रुपये और जमा कर दिए। अब ना तो आरोपी उसका वीजा लगवा रहे हैं और ना ही उसके पैसे वापस कर रहे हैं। आरोपियों ने उसके साथ विदेश भेजने के नाम पर करीब 9 लाख रूपये की ठगी की है। जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच की गई थी। दिनांक 21 जनवरी को मामले में सहायक उप निरीक्षक सिंगारा सिंह की टीम ने नीरज शर्मा पुत्र राजेन्द्र वासी माता गेट कैथल को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी से 20 हजार रुपये बरामद किये गए थे।
दिनांक 6 मार्च 2025 को थाना सदर पेहवा के अंतर्गत पुलिस चौंकी गुमथलागढ़ु के सहायक उप निरीक्षक सिंगारा सिंह, सतीश कुमार व मुख्य सिपाही विनोद कुमार की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी खुशहाल शर्मा वासी माता गेट कैथल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया गया ।