हरियाणा

मोटरसाईकिल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद

कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। कुरुक्षेत्र पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों को सुलझाते हुए मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने वाहन  चोरी की वारदात पर अंकुश लगाते हुए मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में मोहन लाल वासी बकाली जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।

 जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 19 फ़रवरी 2024 को थाना केयूके पुलिस को दी अपनी शिकायत में राजन वासी पीपली जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि 19 फरवरी को वह अपनी मोटरसाइकिल से एलएनजेपी अस्पताल आया था। उसने अपनी मोटरसाईकिल अस्पताल के अंदर पार्किंग में खडी की थी। जब वह घर जाने के लिए वापस आया तो उसने देखा तो उसकी मोटरसाईकिल वहां नही है। जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांचकी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई ।

            दिनांक 7 मार्च 25 को कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी की वारदात पर अंकुश लगाते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल के मार्गनिर्देश में उप निरीक्षक रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, लखन सिंह, मुख्य सिपाही गुरमेज, ललित कुमार, नरेश कुमार व प्रदीप कुमार की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी में मोहन लाल वासी बकाली जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से मामले में चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारगार भेज दिया।

Translate »