हरियाणा

दुकान से जबरदस्ती सामान व गहने ले जाने का आरोपी काबू, चोरीशुदा सामान बरामद 

कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। कुरुक्षेत्र पुलिस ने दुकान से जबरदस्ती सामान ले जाने की वारदात को सुलझाते हुए सामान चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में थाना केयूके पुलिस टीम ने दुकान से जबरदस्ती सामान ले जाने के आरोप में अशोक कुमार वासी जखौली जिला कैथल को गिरफ्तार करके चोरीशुदा गहने कड़ा व चैन बरामद करने में सफलता हासिल की है।

 जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 मार्च 2024 को केयूके थाना के अंतर्गत थर्ड गेट चौंकी पुलिस को दी अपनी शिकायत में सूर्य वासी सिसला-सिसमौर जिला कैथल ने बताया कि उसकी थर्ड गेट पर गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी की दुकान है। दिनांक 24 मार्च 25 को वह अपने काम से चंडीगढ़ चला गया था। वह अपने दोस्त राजू को बोलकर गया था कि उसकी दुकान खोल लेना। दोपहर करीब 12 बजे उसके दोस्त ने बताया कि उसकी दुकान पर दो व्यक्ति आए और कडा, चैन व अंगूठी दिखाने के बहाने तीनों चीजें लेकर जेब में रख ली। उसके बाद उन्होंने मोनू को दुकान से बाहर कर दिया और दुकान का सारा सामान एक कपडे में बांध लिया। आप-पास के दुकानदारों को देखकर आरोपी कपडे में बंधा सामान वहीं छोड़कर तथा कडा, चैन व अंगूठी लेकर  चले गए। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच अंतर्गत थर्ड गेट चौंकी के उप निरीक्षक रिछपाल को दी गई।

            दिनांक 27 मार्च 2025 को थाना केयूके के अंतर्गत थर्ड गेट चौंकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक रिछपाल की टीम ने दुकान से जबरदस्ती सामान ले जाने के आरोप में अशोक कुमार वासी जखौली जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरीशुदा चैन व कड़ा बरामद किया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से जमानत पर रिहा किया गया।

Translate »