नशा उपलब्ध कराने के अलग अलग मामलों में क्राइम ब्रांच की टीमों ने 2 आरोपी गिरफ्तार, एक नाइजीरियन भी शामिल
फरीदाबाद (संजय गुप्ता) । पुलिस उपायुक्त क्राइम के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीमों ने नशा उपलब्ध कराने वाले आरोपी फेलिक्स वासी राज्य घाना, नाइजीरिया को मिर्जापुर फरीदाबाद व स्वतंत्र को बूटा, औरेया, बिहार से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 17 अप्रैल को क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने आरोपी फ्रेडरिक को 4 ग्राम कोकीन के साथ पकडा था। जिसने बतलाया था कि वह कोकीन अपने भाई फेलिक्स से लेकर आया था। जिस पर क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने कार्रवाई करते हुए फेलिक्स को मिर्जापुर फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में बतलाया कि वह कोकीन को संगम विहार दिल्ली से लेकर आया था।
वहीं क्राइम ब्रांच AVTS की टीम ने आरोपी स्वतंत्र वासी गाँव बूटा, औरैया उत्तर प्रदेश को 84 ग्राम अफीम उपलब्ध करवाने के मामले में बूटा, औरैया से गिरफ्तार किया गया है। जिसने पूछताछ में बतलाया कि वह अफीम को झारखण्ड से लेकर आया था।
आरोपी फेलिक्स को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया वहीं स्वतंत्र को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।