IPO में निवेश के नाम पर धोखाधडी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद (संजय गुप्ता) । पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सैंट्रल में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी , सेक्टर 29 परीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि वह निवेश के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुडा हुआ था। जब शिकायतकर्ता ने निवेश की इच्छा ग्रुप में जताई तो, ठगों के द्वारा शिकायतकर्ता के पास निवेश के लिए TPG Capital नाम की एप का लिंक भेजा और उसपर खाता खुलवाकर निवेश करने को कहा। उसने ठगों के द्वारा बताये गये खाता में 2,10,000/-रू निवेश के लिए भेजे, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी एप पर पैसे की कोई जानकारी नही दिखी और ना ही ठगों ने मैसेज और कॉल का जवाब दिया तो उसे पता चला के उसके साथ फ्राड हुआ है। जिसकी शिकायत उसने साइबर थाना सैंट्रल में दी जिसपर मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक वासी गांव सराना, भीलवाडा को सराना, भीलवाडा तथा गणेश व नारायण वासी पुणे को पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी अशोक अपने इलाका के बेरोजगार लडको को पैसे और नौकरी का लालच देकर गणेश और नारायण के पास पुणे महाराष्ट्र भेज देता था। जहां गणेश और नारायण उनको नौकरी का लालच देकर करंट खाता खुलवाकर खाता को ठगों के पास भेज देते थे और कुछ दिन काम पर रखने के बाद लडको को काम से निकाल देते थे। आरोपी गणेश और नारायण को पुछताछ के लिए 3 दिन पुलिस रिमांड में पर लिया गया है। वहीं अशोक को जेल भेजा गया है। मामले में खाताधारक राकेश को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।