मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद
कुरूक्षेत्र (संजय गुप्ता)। जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में रवि कुमार वासी थानेसर को गिरफ्तार करके चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 15 अप्रैल 25 को थाना शहर थानेसर पुलिस को मिली शिकायत में वीरेंद्र सिंह वासी दूधला जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि 15 अप्रैल 25 को वह अपनी मोटरसाईकिल से कुरुक्षेत्र कचहरी में किसी काम से आया था। उसने अपनी मोटरसाईकिल कचहरी के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो उसको उसकी मोटर साइकिल वहां नही मिली। जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को दी गई ।
दिनांक 21 अप्रैल 2025 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक नरेश कुमार, उप निरीक्षक सुखदेव व मुख्य मन्दीप कुमार की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी रवि कुमार वासी थानेसर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद हुई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।