हरियाणा

फरीदाबाद पुलिस का अवैध हथियार रखने वालों पर प्रहार, अलग-अलग मामलों में 2 आरोपी गिरफ्तार ,2 देसी कट्टा बरामद

फरीदाबाद (संजय गुप्ता)। अवैध हथियार रखने वालों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले 2 आरोपियों को 2 देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अप्रैल को क्राईम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पवन(31)वासी भारत कॉलोनी फरीदाबाद को नया पल्ला पुल गोल चक्कर सेक्टर 37 से व आरोपी सोनू(21) वासी प्रेम नगर झुग्गी खेडीपुल फरीदाबाद को तिलपत रोड एरिया से देसी कट्टा के सहित गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शास्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गये हैं।

आरोपी पवन(31) से पुछताछ मे सामने आया कि वह चोरी व नशा करने का आदी है तथा देसी कट्टा 4000 रुपये मे सदर बाजार दिल्ली से किसी व्यक्ति से लेकर आया था। आरोपी पर पुर्व मे भी चोरी,आर्म्स एक्ट व छीना झपटी सहित कुल 8 मामले दर्ज है

आरोपी सोनू(21) से पुछताछ मे सामने आया कि उसे देसी कट्टा आगरा नहर पर पडा मिला था तथा दोस्तों मे हवाबाजी करने के लिए उसने यह कट्टा अपने पास रख लिया था आरोपी पर पूर्व मे भी 2 चोरी के मुकदमे दर्ज है

दोनो आरोपियो को पुछताछ के बाद माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है

Translate »