हरियाणा

अवैध असले सहित एक आरोपी गिरफ्तार, 1 देसी कट्टा व 1 जिन्दा रौंद बरामद

कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता) । कुरुक्षेत्र पुलिस ने अवैध असले सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने अवैध असला रखने के आरोपी सूरज वासी डेरा खानपुर कोलिया जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 1 देसी कट्टा, 1 जिन्दा रौंद बरामद करने में सफलता हासिल की है।

 जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 2 मई 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में मुख्य सिपाही प्रवेश कुमार, पीएस आई विनय कुमार, सिपाही सतबीर सिंह व एसपीओ गुरमीत की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में डेरा खानपुर कोलियां के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि सूरज वासी डेरा खानपुर कोलियां जिला कुरुक्षेत्र के पास एक देसी कट्टा है जो एनएच-44 पर पारूल फैक्टरी के पास किसी वाहन के इंतजार में खड़ा है। अगर एनएच-44 पर पारूल फैक्टरी पहुंचकर निगरानी की जाये तो सूरज अवैध असले सहित काबू आ सकता है। सूचना पर पुलिस टीम ने एनएच-44 पर पारूल फैक्टरी पहुंचकर निगरानी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को एक नौजवान लडका एनएच-44 पर पारूल फैक्टरी के पास घुमता हुआ दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने नाजायज असला होने के शक के आधार पर काबू किया। पुलिस टीम द्वारा नामपता पूछने पर उसने अपना नाम सूरज वासी डेरा खानपुर कोलियां जिला कुरुक्षेत्र बताया। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 1 देसी कट्टा 1 जिन्दा रौंद बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।

Translate »