घर में चोरी की नीयत से घुसने व हमला करके चोट पहुंचाने के मामले में थाना धौज की टीम ने आरोप को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद (संजय गुप्ता) । फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई के जारी है, उसी कड़ी में थाना धौज की टीम ने घर में चोरी की नीयत से घुसने व देखने पर हमला करके चोट पहुंचाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता आने जानकारी देते हुए बताया कि गांव गोठड़ा मोहब्ताबाद निवासी हितेश ने थाना धौज में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 28 अप्रैल को शामं के समय उसके घर में एक व्यक्ति घुसकर चोरी कर रहा था, जब उसकी घरवाली ने उसे देखा तो घरवाली के कान के कुंडलों को छीन लिया तथा शिकायतकर्ता की घरवाली के हाथ पर चाकू से 2/3 वार किये जिसकी शिकायत पर थाना धौज में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि थाना धौज के टीम ने आरोपी उधम वासी गोठड़ा मोहब्ताबाद को गिरफ्तार किया है। घायल महिला का मेडिकल कराया गया जिसमें blunt व simple चोटें तहरीर की गई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी घर में चोरी करने की नीयत से घुसा था, जब उसको शिकायतकर्ता की घरवाली ने देख लिया गया तो उसने महिला पर हमला कर हाथ में लोहे की पत्ती से चोटें मारी और घर से भाग गया। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।