फरीदाबाद पुलिस का अवैध हथियार रखने वालों पर प्रहार, 1 देसी कट्टा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद (संजय गुप्ता)। पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक देसी कट्टा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 मई को क्राईम ब्रांच सैंट्रल की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल (22) वासी गाँव मवई ,खेड़ीपुल फरीदाबाद को गढ्ढा कालोनी फरीदाबाद से कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध थाना खेडीपुल फरीदाबाद में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी साहिल (22) ने पूछताछ में बताया कि वह ऑटो चालक है तथा देसी कट्टा को अलीगढ उत्तर प्रदेश से किसी व्यक्ति से 5000 रुपये मे खरीद कर लाया था। आरोपी पर पुर्व में भी आमर्स एक्ट का मामला दर्ज है। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल गया है।