स्थानीय

पोषण एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान संघ द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

नई दिल्ली। पोषण एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान संघ के तत्वावधान में संघ की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. निक्की डबास की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि दिल्ली मेडिकल कॉउंसिल के सचिव एवं डीएमए के अध्यक्ष डॉ. गिरीश त्यागी, आयुष मंत्रालय में सदस्य निदेशक डॉ. दिनेश उपाध्याय एवं विशिष्ठ अतिथि
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सान्निध्य में नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सैंटर सभागार में सर्वोच्च सेवा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर चुनीं गयीं 50 पोषण विशेषज्ञों, चिकित्सकों एवं समाज सेवियों को उनकी उत्कृष्ट पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सर्वोच्च सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में संघ की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. निक्की डबास ने सरकार से मांग की कि पोषण आहार को प्राथमिक शिक्षा से ही पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए। आजादी के 72 साल बाद भी देश भर के 80 प्रतिशत बच्चे और महिलाएं कुपोषण का शिकार हैं। आज देश को कुपोषण से बचाना होगा तभी आने वाली पीढिय़ां स्वस्थ होंगी। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर से कुपोषण मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर जगदीश रेड्डी, डॉ. गगन मल्होत्रा, महासचिव डॉ. अंशुल सिंह, डॉ. गिरीश त्यागी, डॉ. दिनेश उपाध्याय, श्रीमती जानकी राजारमन, श्रीमती अय्यर राजेश्वरी, करुणा चांदना, डॉ. विनती, मनोज चंद्रा, योगेश सोनी ने पोषण एवं स्वास्थ्य विषय पर अपने विचार और जानकारी समारोह में साझा की। विशिष्ठ अतिथि दयानंद वत्स ने इस मौके पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि संयमित जीवन शैली और संतुलित आहार से हम रोगों और कुपोषण से अपना बचाव कर सकते हैं। हमें डॉक्टरों के पास दवा लेने, से पहले पोषण विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेकर अपना आहार चार्ट बनवाना चाहिए और उस पर गंभीरता से अपनाना चाहिए। वत्स ने पोषण विशेषज्ञों से आग्रह किया कि वे शहरों से निकलकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं दें।
इस सम्मान समारोह में सर्वोच्च सेवा सम्मान से सम्मानित होने वाले प्रमुख नाम है डायटिशियन सोनिका का माथुर, डॉ राजेश चंद्र कांत सोनी, डायटिशियन वीणा कुमारी, डायटिशियन सुचारिता सेन गुप्ता डॉ. पिनाकीन, डॉ तपन बहल, डायटिशियन दीपिका, भाटिया, डायटिशियन रिचा भसीन, डॉक्टर निकिता नागर, श्रीमती पोयम डालमिया, श्रीजी के भटनागर, डॉ स्नेहल एड्यूल, मिस प्रीति चौधरी, श्रीमती सपना आचार्य, डॉ उपासना सिंह, डॉक्टर नीलम जैन, श्रीमती प्रियंवदा, श्रीमती प्रिया सिंह, श्रीमती विजयलक्ष्मी कृष्णमूर्ति, डायटिशियन प्रिया बजाज, श्रीमती किंजल शाह, श्रीमती नूपुर मल्होत्रा, श्रीमती शुभ्रा जैन, डॉक्टर शमशेर सिंह बदन, विपुल शर्मा, श्रीमती विमला देवी, अंशुल सिंह, रिचा तिवारी, संजीता ढाका, निधि अग्रवाल, पूनम शर्मा, विनय कंसल, तोरल पटेल, गजेश गर्ग, सुनीता रानी, कल्पना करण, डॉ करुणा चंदना, पूनम शर्मा, पुनीत जसूजा, इंस्पेक्टर चंडीगढ़ पुलिस बलदेव सिंह गुरिया, डॉ अनीता मोर, मिस नीलम रातरा, जेसी बाबू, सोनिया नागपाल इत्यादि को सर्वोच्च सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

Translate »