डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके जन्मदिवस के अवसर पर भावभीनी श्रृद्धांजलि
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् एवं निडर राजनीतिज्ञ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर दिल्ली के नागरिकों की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय डा. एस.पी.एम. सिविक सेन्टर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। महापौर, श्री अवतार सिंह, स्थायी समिति अध्यक्ष, श्री जय प्रकाश, पार्षद, सुश्री पूनम पाराशर झा व अन्य गणमान्य गणमान्य नागरिकों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर श्री अवतार सिंह ने कहा कि डॉ मुखर्जी एक निडर सांसद थे जिन्होंने भारत की प्रगति व भारत के असहाय व निर्धन वर्गो के लोगों के उत्थान हेतु कई बार आवाज़ उठायी। जब पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला किया तो डॉ मुखर्जी ही वे व्यक्ति थे जिन्होंने डट कर पाकिस्तान का विरोध किया। स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व बंगाल और हैदराबाद के कठिन मामलों को सुलझाने में उन्होंने अपने विचार तत्कालीन सरकार के आगे रखे। उन्हीं के प्रयासों के फलस्वरूप संकट की घड़ी में ऐसे कठिन मामलों को सुलझाना संभव हो सका ।