स्थानीय

डॉ. कलाम की याद में स्कूल के बच्चों ने पौधारोपण किया

नई दिल्ली।  भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की याद में संरक्षण एनजीओ के तत्वाधान में जनकपुरी एस एल सूरी डी ए वी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आज मेजर दीपक त्यागी रोड स्थित ग्रीन बेल्ट में 50 पौधे लगाए. कार्यक्रम की शुरुआत में पहले डॉ कलाम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।संरक्षण एनजीओ के संयोजक जनकपुरी के पूर्व निगम पार्षद बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज चारों तरफ जिस तरह प्रकृति के असंतुलन के दुष्परिणाम हमारे सामने आ रहे हैं यह उसी का नतीजा है कि कहीं देश में कई राज्य पीने के पानी से त्रस्त हैं दूसरी ओर कई राज्य बाढ़ के पानी से पीड़ित हैं।  ऐसा इसलिए हो रहा है कि हमने पर्यावरण संरक्षण को कोई भी महत्व नहीं दिया है इसलिए आज जरूरी हो गया है कि हम अपने आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए सिर्फ सरकार को ही जिम्मेदार माने न बल्कि स्वयं आगे आकर पेड़ पौधे लगाए और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें. कार्यक्रम में कई आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।वृक्षारोपण के बाद उन्हें श्री पुरी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाते हुए यह भी संकल्प दिलाया कि वह अपने प्रत्येक जन्मदिन के ऊपर 1 या उससे अधिक पौधे लगाया करेंगे संरक्षण एनजीओ की ओर से वृक्षारोपण में भाग लेने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए.  कार्यक्रम में भाग लेने वालों में डॉ ए एल खन्ना नरेश सचदेवा राममेहर शर्मा इकबाल मोहम्मद रंजन मलिक वीरपाल भाती अनिल सहगल अजीज मोहम्मद, संजय शर्मा रजनी सूद सरोज बंसल राजेंद्र कनोजिया मनोज शर्मा मनु शर्मा आतिश पवार समीर सभरवाल प्रमुख है।

Translate »