स्थानीय

स्व.लाला रामचन्द्र अग्रवाल की 43वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली।  दिल्ली के प्रथम उप-महापौर, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय लाला रामचन्द्र अग्रवाल के 43वीं पुण्य तिथि पर उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह ने आईटीओ स्थित रामचंद्र अग्रवाल चैक पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिल्ली के नागरिकों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता काँग्रेस दल  मुकेश गोयल, शहरी व स.पहा. वार्ड समिति की अध्यक्षा सुश्रा सीमा ताहिरा तथा पूर्व सांसद एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष, लाला रामचंद्र अग्रवाल के पुत्र जयप्रकाश अग्रवाल व उनके अनेक रिश्तेदार, पार्टी कार्यकर्ता, पार्षद तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उन्होंने भी स्वर्गीय लाला रामचंद्र अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय लाला रामचंद्र अग्रवाल द्वारा भारत की आजादी में दिए गए उनके योगदान को याद करते हुए अवतार सिंह ने कहा ऐसे राजनैतिक महापुरुष हमेशा युवाओं की प्रेरणा होते है, चाहे वो किसी भी दल से संबंध रखते हो। लाला रामचंद्र अग्रवाल का आजादी की लड़ाई में योगदान अतुलनीय है। महापौर ने लाला रामचंद्र अग्रवाल की आजादी के लिए की गई जेल यात्राओं का भी जिक्र किया।जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि लाला रामचंद्र अग्रवाल शुद्ध गाँधीवादी थे और उन्होंने हमेशा गाँधी जी के पदचिन्हों पर चलकर आजादी के लिए संघर्ष किया। श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि लाला रामचंद्र अग्रवाल, गाँधी जी द्वारा चुने गये पहले 11 सत्याग्रहियों में एक थे।मुकेश गोयल ने कहा कि आजादी के बाद भी, लाला रामचंद्र अग्रवाल ने पार्षद के रुप में देश सेवा जारी रखा तथा दिल्ली के प्रथम उप-महापौर निर्वाचित हुए। उन्होंने यह भी कहा कि लाला रामचंद्र अग्रवाल हमेशा से समसामयिक तथा वर्तमान के राजनेताओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत रहे हैं।

Translate »