स्थानीय

भामाशाह अग्रवाल ट्रस्ट (पंजी.) लक्ष्मी नगर शकरपुर द्वारा मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन

नई दिल्ली।भामाशाह अग्रवाल ट्रस्ट पंजीकृत के द्वारा एक मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन अग्रवाल भवन, शकरपुर, में किया गया। जिसमें लगभग 500 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया ।

कैंप का शुभारंभ पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने किया और उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया, ट्रस्ट के प्रधान चंद्रभान बंसल जी की अध्यक्षता में कैंप का सफलता पूर्वक संचालन मैक्स हेल्थकेयर के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा किया गया कैम्प में हृदय रोग, हड्डी रोग एवं आँखों के विशेषज्ञ आमंत्रित थे ।

 मशहूर कार्डियक सर्जन डॉक्टर ऋत्विक कुमार भूयां ने लोगों को हृदय रोग से बचाव के उपायों पर व्याख्यान दिया। ट्रस्ट के महासचिव सुभाष चन्द गुप्ता एवं कैम्प के संयोजक  मनोज सिंघल ने बताया  कि भामाशाह अग्रवाल ट्रस्ट समय समय पर समाज के उपयोगी ऐसे कैंपों का आयोजन करता आया। है और भविष्य में भी करता रहेगा।

 ट्रस्ट द्वारा इस कार्यक्रम में अतिथियों  का स्वागत तुलसी का पौधा देकर किया गया जिसके माध्यम से  पर्यावरण  की सुरक्षा के प्रति लोगों  को  जागरूक किया गया, कार्यक्रम  में  दिल्ली  प्रदेश भाजपा  के महासचिव कुलजीत चहल, भाजपा शाहदरा जिला के अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, अग्रवाल सभा  के प्रधान अनिल बंसल जी, महासचिव देवेन्द्र सिंहल जी एवं शकरपुर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौधरी भी उपस्थित रहे। मेगा हैल्थ कैंप के सहसंयोजक वी के अग्रवाल एवं वसंत मंगला का भी विशेष योगदान रहा है ।

Translate »