झुग्गी झोपड़ी वालों को मिलेंगे पक्के मकान : वीना विरमानी
नई दिल्ली। स्थायी समिति की पूर्व अध्यक्षा व निगम पार्षद सुश्री वीना विरमानी ने बताया की दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा जहां झुग्गी वहां मकान योजन के अंतर्गत आज निरंकारी भवन, चुना भट्टी में एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिस में डीडीए के अधिकारी व भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
सुश्री वीना विरमानी ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गी झोपड़ी वालों को मिलेंगे पक्के मकान योजना के अंतर्गत दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा सर्वे शुरू करने से पहले बैठक का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया की मोती नगर विधानसभा में तीन बडी झुग्गी झोपड़ी कलस्टर है- चुना भट्टी, हरिजन कैम्प; फायर स्टेशन कीर्ती नगर के पास और मोती नगर में झुग्गी झोपड़ी कलस्टर जिन में लगभग 27,000 झुग्गी झोपड़ीया है।
सुश्री वीना विरमानी ने बताया की दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा जहां झुग्गी वहां मकान योजन के अंतर्गत बुधवार से सर्वे का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा की हमारे प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी का भी यह योजना है कि सभी झुग्गी झोपड़ी वालों को पक्के मकान मिलेंगे, जिससे की वे भी सम्मान के साथ अपना जीवनयापन कर सके।