स्थानीय

पंजाबी बाग स्थित आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल का निरीक्षण किया

नई दिल्ली। सेवा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश जैन के मुताबिक कैंसर का सस्ता और अच्छा उपचार केवल आयुर्वेदिक पद्यति में ही उपलब्ध है। श्री जैन ने पंजाबी बाग स्थित आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद यह बात कही। संघ के वरिष्ठ प्रचारक राकेश जैन ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात करते हुए समय यह भी कहा कि यदि समय रहते इलाज कराया जाए तो यह बीमारी असाध्य नही है। जबकि जीवन शैली को ठीक रख कर इससे बचा जा सकता है। श्री जैन ने आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल द्वारा संचालित आयुर्वेदिक गौशाला का भी भ्रमण किया और संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर बीजेपी नेता डॉ. नंद किशोर गर्ग, आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल के प्रधान अतुल सिंघल, नरेश पाल गर्ग, विवेक गर्ग, कनुप्रिया, हेमंत गुप्ता और वैद्य भरत देव मुरारी भी मौजूद थे। प्रधान अतुल सिंघल ने बताया कि अस्पताल के विस्तार की दिशा में कार्य चल रहा है। संस्था का लक्ष्य पूरे देश में पंचगव्य एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा के केंद्र खोल कर मरीजों को बेहतर इलाज प्रदान करवाना है।

Translate »