पर्यावरण को बचाने के लिए समाजसेवी आगे आएं : परमजीत सिंह पम्मा
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में आयोजित सुरीत इवेंट के कार्यक्रम में निर्देशक रश्मीत कौर बिंद्रा वा कार्यक्रम के वरिष्ठ मुख्य अतिथि नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली देश की 10 महिलाओं को ताज पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ‘फिट रहोÓ, ‘पॉलिथीन हटाओ देश बचाओÓ का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में इंटरनेशनल गायक पंकज जसवानी ने अपनी मधुर आवाज में गीत सुना कर सबका मन मोह लिया। छोटे-छोटे बच्चों के कार्यक्रम ने तो सबका दिल ही जीत लिया।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि महिलाओं को आगे आकर पॉलीथिन बैग के खिलाफ एक मिशन चलाना चाहिए और फिट रहो मिशन को आगे बढ़ाने की अपील की गई उसके साथ-साथ ‘पानी बचाओ, एपेड़ लगाओÓ का भी अभियान तेजी से चलाना चाहिए। क्योंकि पर्यावरण बचेगा तभी हमारा भविष्य सुंदर हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि सुरीत इवेंट ने जिस प्रकार यह कार्यक्रम किया है वह सराहनीय है क्योंकि इससे और भी लोगों को समाज के प्रति कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर रश्मीत कौर बिंद्रा ने बताया इस इवेंट का मकसद सिर्फ और सिर्फ महिलाओं को उनकी पहचान बताना है हमें साबित करना है कि हम चाहे तो उस मुकाम को हासिल कर सकती हैं जिस मुकाम पर बहुत सी महिलाएं अब तक पहुंच चुकीं हैं और वह सभी महिलाएं जिन्होंने कोई मुकाम हासिल किया है उन्होंने इस इवेंट में बताया कि किस तरह से उन्होंने सफलता हासिल की। हम चाहते हैं की महिलाएं अपने हुनर को खुद पहचाने और अपनी खुद की एक पहचान बनाएं और साबित करें की उनमें कोई कमी नहीं है।
मुख्य अतिथि बिंदिया मल्होत्रा, भावना धवन, अशोक चुघ, राजिंदर कपूर, अवनीत कौर भाटिया, एडवोकेट मानसी गोगिया, लतिका कपूर, डॉ. ललिता मक्कड़, रोजी वर्मानी, पूर्णिमा शर्मा, जयाश्री जैन, शैली धगट, पूजा आलन, पूर्णिमा शर्मा, रेनू लूथरा, विनीता पुरी, सरिता द्विवेदी, नीलिमा ठाकुर उपस्थित थे। जिन्हें सम्मानित किया गया।
इनके अतिरिक्त परमजीत कौर संधू, प्रीति कौर, आंचल कुमारी, मलकीत कौर, पूनम कपूर, रामप्यारी,आशा बजाज, जितेन्द्र आर्य, डॉ. विनीता त्यागी, वैशाली, डॉ नीलम शर्मा सरबजीत सिंह बिट्टू, डॉ पूनम कुमार, शालिनी श्रीवास्तव, आशा महापात्रा, सोनिया चोपड़ा, उषा चौधरी, ममता आर्य, निधि मंडावरा, ख़ुशी कपूर, श्रीमती ज्योति निगम, हशरीत कौर, डॉ अनुरीता वधावन, शोभा भोला, सुनीता रावतानी, नीधि वर्मा, सुलताना परवीन, अनु मनोचा, गीतांजलि महापात्रा, रश्मि अस्थान, शेरी शर्मा, नंदिनी अग्रवाल, ज्ञाना सिंह, ऐरा भारद्वाज, पलकवी कांडपाल, माही पॉल, आद्या, साधना सिंह, सारथा गोरे, जैस सैनी, मानसी शर्मा को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स. सुरेन्द्र सिंह बिंद्रा, वरुण, अंकित, अनिल अरोड़ा, रॉबिन मल्होत्रा और सुनीत नरूला ने विशेष योगदान दिया।