स्थानीय

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कूढा-कचरा प्रबंधन सेमीनार संपन्न

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने रोहिणी क्षेत्र में निगम के वॉर्ड 25 को कचरा प्रबंधन के लिए मॉडल के तौर पर चुना है। इस वॉर्ड को पूरी तरह से कूढा-कचरा मुक्त करने और पोलीथिन मुक्त करने के लिए निगम ने रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर एक कार्य योजना का शुभारंभ किया। वॉर्ड में कूढा-कचरा प्रबंधन के तौर तरीकों के लिए निगम पार्षद एवं डिप्टी चैयरपर्सन कनिका संदीप जैन की पहल पर एक सेमीनार का आयोजन किया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के चैयरमैन अतुल सिंघल ने की। कार्यशाला में निगम के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों और महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कचरा प्रबंधन के इंचार्ज संतोष गुप्ता ने निगम की योजना को विस्तार से लोगों के समक्ष रखा। जबकि निगम पार्षद कनिका संदीप जैन ने लोगों से कचरा मुक्त वॉर्ड बनाने में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह अपने वॉर्ड को आर्दश बनाने के लिए संकल्पित है। कनिका जैन ने कहा कि सभी घरों में निगम व्दारा जो नीले और हरे रंग के डस्टबीन दिए गए है उनमे हरे रंग के डस्टबीन में गीला कूडा और नीले रंग के डस्टबीन में सूखा कूडा डाल के निगम की गाडी वाले को दिया जाना चाहिए। कार्यशाला में रैजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के चैयरमैन अतुल सिंघल ने आश्वासन दिया कि इसके लिए सभी नागरिक मिलकर काम करेंगे। अतुल सिंघल के लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान और पोलीथिन मुक्त भारत अभियान के लिए सभी नागरिकों को स्वयं पहल करके इस अभियान को सफल बनाना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि निगम घरों से कूडा एकत्र करने के लिए आरडब्ल्यूए के सहयोग से प्लास्टिक के विकल्प वाले पर्यावरण अनुकूल थैले बंटवाने का काम भी करे। ये बैग मामूली दर पर भी लोगों को मुहैया कराये जा सकते हैं। सेमीनार से बीजेपी फैन्स क्लब के अध्यक्ष याद राम वत्स के सहित सभी मौजूद लोगों ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के मौके पर उनकी तस्वीर पर माला चढ़ा कर उन्हें याद किया और उनके व्दारा किए गए कार्यों पर चर्चा की।

Translate »