स्थानीय

महात्मा गांधी जयंती पर मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

नई दिल्ली। डीएवी पब्लिक स्कूल, फेज-4, अशोक विहार दिल्ली के प्रांगण में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह प्रधानाचार्या कुसुम भारद्वाज की अध्यक्षता एवं मैनेजर आदर्श कोहली के सान्निध्य में विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसीपी इंद्रावती राठौर और विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपसिथत शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने अपने करकमलों से सम्मानित किया। इस अवसर पर एसीपी इंद्रावती राठौर ने बच्चों को अजनबियों से दूर रहने और किसी के बहकावे में ना आने, गुड टच बैड टच के बारे में जागरूक किया। अपने संबोधन में शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को सामाजिक सरोकारों से जुडने के लिए प्रेरित करें। श्री वत्स ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को अपना काम स्वयं करना, घर और स्कूल, अपने आस-पास स्वच्छता रखना, श्रमदान करना, पौधारोपण कर उनका संरक्षण करना, सड़क सुरक्षा और यातायात के नियम अपनाना, बडों का आदर सम्मान करना तथा पटाखों और सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहने और नशे से दूर रहने और मोबाइल पर खतरनाक गेमों से दूर रहने जैसे जन जागरुकता अभियानों से जोडें ताकि उनका सर्वांगीण शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। श्री वत्स ने कहा कि बच्चों को सोशल मीडिया से दूर ही रहना चाहिए और पढाई के साथ खेलों में भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर गांधी जी के कर्णप्रय भजनों की प्रस्तुति स्कूल के छात्र छात्राओं ओर संगीत शिक्षक एस.के. शर्मा ने की। भारत नगर के एसएचओ शरद चंद, रोटेरियन वी.पी. वर्मा सहित बडी संख्या में अभिभावकों ने समारोह में भाग लिया और गांधी जी को याद किया।

Translate »