स्थानीय

स्थायी समिति के अध्यक्ष ने किया ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण

नई दिल्ली। स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने रानीखेडा, रसूलपूर गांव व घेवरा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद जयेंद्र डबास, अति. आयुक्त आर.एस मीणा, क्षेत्रीय उपायुक्त श्री मिलिंद महादेव डुंबरे और निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
रानीखेडा क्षेत्र के अंतर्गत मीर विहार के निरीक्षण के दौरान स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने अधिकारियों को सड़क पर भरे पानी को जल्द से जल्द निकाले के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों के क्षेत्र की नालियों की मरम्मत करने के निर्देश दिए ताकि फिर से सड़को पर जल भराव की स्थिती ना उतपन्न हो।
गांव रसूलपुर के निरीक्षण के दौरान श्री जय प्रकाश ने देखा की गांव के तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर गांव की गलियों व घरो में घुस रहा है। उन्होंने अधिकारियों को दिल्ली सरकार के बाढ़ व सिंचाई नियंत्रण विभाग को इस स्थिती से अवगत कराने के निर्देश दिए।
घेवरा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान जय प्रकाश ने सफाई व्यवस्था पर असंतोष जाहिर किया और संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने जय प्रकाश को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जय प्रकाश ने इस दिशा में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Translate »