स्थानीय

कांग्रेस दिल्ली विधान सभा चुनाव में उतारेगी सोशल मीडिया कि टीम

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी कि सोशल मीडिया के चेयरमैन राहुल शर्मा ने प्रदेश कार्यालय में आगामी विधान सभा चुनाव कि तैयारीयों को लेकर, दिल्ली सोशलमीडिया टीम की बैठक कि जिसको सम्बोधित करते हुए श्री सुभाष चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली में आप पार्टी की दिल्ली सरकार और भाजपा की केंद्र सरकारों नेदिल्ली को धोखा देने के सिवा कुछ नहीं किया सिर्फ़ लोगों को छला है। श्री चोपड़ा ने कहा कि कांग्रेस इन दोनो पार्टियों कि सरकारों की विफलताओं को सोशलमीडिया के द्वारा जन जन तक पहुचाएंगे ताकि इनके झूठ को लोगों तक पहुंचाया जा सके। आज की बैठक में श्री सुभाष चोपड़ा के साथ AICC सोशल मीडियाडिपार्टमेंट के चेयरमैन श्री रोहन गुप्ता राष्ट्रीय संयोजक श्री सरल पटेल, कैंपेन कमेटी के चेयरमैन श्री कीर्ति आजाद ,दिल्ली कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री मुकेशशर्मा ने संबोधित किया।
रोहन गुप्ता ने कहा की हम आने वाले दिनों में विधानसभा स्तर पर सोशल मीडिया ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित करेंगे और सोशल मीडिया पर सबसे सक्रियकार्यकर्ताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
सरल पटेल ने आये हुए सभी कार्यकर्ताओ को प्रेजेंटेशन के माध्यम से सोशल मीडिया के बारे में बताया।
राहुल शर्मा ने कहा की आने वाले दिनों में दिल्ली कांग्रेस सोशल मीडिया बहुत बड़े स्तर पर वॉर रूम का गठन करेगी, उन्होंने बताया की विधान सभा व बूथस्तर पर व्हाट्सप्प द्वारा ग्रुप बनाये जा रहे है और हर कांग्रेस कार्यकर्त्ता को सोशल मीडिया पर लाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है
मुकेश शर्मा ने कहा कि यह चुनाव का समय है, हम सबको एकजुट होकर भाजपा व आम आदमी पार्टी के जूठ का जवाब सोशल मीडिया पर ज़ोरदार तरीके सेदेना होगा
बैठक में श्रीमती पूनम आजाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस रिसर्च डिपार्टमेंट की चेयरपर्सन श्रीमती पूजा बाहरी वरिष्ठ नेता जितेन्द्र कोचर, एडवोकेट शिवानी चोपड़ा , विशाल कुंद्रा, राजू शर्मा संदीप गुप्ता, अब्दुल कादिर, सहित सोशल मीडिया के सैकड़ो वालंटियर्स ने हिस्सा लिया।

Translate »