यमुना स्वच्छता अभियान से युवाओं को जोड़ने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
नई दिल्ली। यमुना स्वच्छता अभियान से युवाओं को जोड़ने के लिए कमल क्लब के माध्यम से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पार्क नन्द नगरी में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद श्री मनोज तिवारी ने बल्लेबाजी करके किया। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दिल्ली पुलिस के उत्तर पूर्वी जिला के अतिरिक्त उपायुक्त श्री आनंद मिश्रा ने गेंदबाजी करके उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में महामंत्री श्री आर डी शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री अजय महावर, कमल क्लब अध्यक्ष श्री तेजप्रकाश गुप्ता, श्री कैलाश जैन, श्री कर्मवीर चंदेल, श्री आनंद त्रिवेदी, श्री राजकुमार श्रीवास्तव, श्री वीके शर्मा, श्री गंगाराम माहोर, श्री अश्वनी शर्मा, श्री रामनिवास गौतम, श्री धर्मेंद्र वसिष्ठ, श्री सुनील झा, श्री मुकेश महेश्वरी, श्री संजीव मित्तल, श्री ऋषि जिंदल, श्रीमती सिंपल गर्ग, श्री विनोद गुप्ता, श्री महेंद्र सागर, श्री दीपक ठाकुर, श्री पवन गर्ग, श्री सुरेंद्र साहू, श्री सुरजीत सिंह, श्री अश्वनी पुनिया, श्री राकेश यादव, श्री करतार सिंह डेडा, श्री राजू सागर, श्री सतीश माहोर, श्री विजय तोमर, श्री प्रवीन शर्मा, श्री मनोज कुमार, श्री पवन वशिष्ठ, श्री अभिषेक झा, श्री जयवीर सरावत उपस्थित थे।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि यमुना चैलेंज ट्रॉफी का उद्देश्य प्रतिभावान खिलाड़ियों को सामने लाना है। गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक यमुना चैलेंज ट्रॉफी का मुख्य उद्देश्य है समाज के प्रत्येक वर्ग को खेल से जोड़ कर समाज में समरसता का प्रबाह अधिक से अधिक किया जा सके। क्रिकेट देखने में जितना मजा आता है, उतना ही फायदा इस खेल को खेलने में होता है। ये एक ऐसा खेल है, जिसे खेलते रहने पर आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं होती है। आप जीत का आनंद दूसरों के साथ साझा करते हैं।
जिलाध्यक्ष श्री कैलाश जैन ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई जनप्रतिनिधि विकास कार्यों के साथ प्रतिभा विकास पर भी जोर दे रहा है। इससे खिलाड़ियों के सुनहरा भविष्य और यमुना को सुंदर स्वरूप मिल सकेगा। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच भव्य आयोजन सहित इसी मैदान में होगा, जहां गली क्रिकेट के खिलाड़ियों पर पूरे देश की नजर होगी। खिलाड़ियों की प्रतिभा के समर्थन में सरकार व खेल जगत की बड़ी हस्तियां वहां मौजूद रहेंगी।