स्थानीय

अम्बेडकर अस्पताल कर्मियों में कोरोना मिलने से सैक्टर-6 में हड़कंप

नई दिल्ली। रोहिणी के भीमराव अंबेडकर अस्पताल में डॉक्टर्स और कर्मचारियों समेत 32 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर से सैक्टर-6 में हड़कंप मच गया। आरडब्ल्यूए की अपील पर नार्थ एमसीडी ने आनन फानन में पॉकेटों का सेनिटीजेशन कराया गया। आरडब्ल्यूए के चेयरमैन अतुल सिंघल ने बताया कि अम्बेडकर अस्पताल सैक्टर-6 में है, इसलिए इसका काफी सारा स्टॉफ इसी सैक्टर की पॉकेटों में रहता है। कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण पाए जाने के समाचार ने स्थानीय निवासियों को चिंता में डाल दिया है। वहीं निगम पार्षद कनिका सन्दीप जैन ने कहा कि निगम क्षेत्र के लोगों की सेहत को लेकर गम्भीर है और पूरे वार्ड 25 बी को लगातार सेनिटाइज कराया जा रहा है। कनिका सन्दीप जैन ने निगम कर्मियों की तारीफ करते हुए बताया कि मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारियों जय प्रकाश और उनकी टीम ने स्वयं एक उपकरण तैयार किया है। जिससे पॉकेट के खांचों में अंदर तक जाकर एक एक घर मे दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। जबकि सफाई कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी से अंजाम दे रहे हैं। आरडब्ल्यूए संरक्षक याद राम वत्स ने लोगों को सख्ती से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है। इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने ताली बजाकर निगम के इन कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाया।

Translate »