हरियाणा

मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में किया तीन को गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में शुभम कुमार उर्फ मिट्ठा पुत्र सोम सिंह वासी बहलोलपुर थाना बाबैन जिला कुरुक्षेत्र, मुकेश कुमार पुत्र हुकम चन्द व रामदत्त उर्फ जोनी पुत्र सुभाष वासीयान जलालुद्धीन माजरा थाना बाबैन जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल चोरी करने के 12 मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक प्रवीन मलिक पुत्र साहब सिंह मलिक वासी सैक्टर-29 जिन्दल ग्लोबल सिटी, कुरुक्षेत्र ने थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 28 अप्रैल 2022 को शाम के समय वह अपनी मोटरसाईकिल नं. HR07U-1260 पर सैक्टर- 4 की सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गया था । वह अपनी मोटरसाईकिल को खडा करके सब्जी खरीदने चला गया । जिस समय वह वापिस आया तो वहां उसकी मोटरसाईकिल नहीं मिली । जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया था । जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई ।

दिनांक 02 मई 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक गुलाब सिंह, हवलदार विरेन्द्र विक्रम, गुरबक्श सिंह, अरविन्द कुमार व प्रदीप कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में शुभम कुमार उर्फ मिट्ठा पुत्र सोम सिंह वासी बहलोलपुर थाना बाबैन जिला कुरुक्षेत्र, मुकेश कुमार पुत्र हुकम चन्द व रामदत्त उर्फ जोनी पुत्र सुभाष वासीयान जलालुद्धीन माजरा थाना बाबैन जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । रिमांड अवधि के दौरान पुलिस की पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने उसके अलावा अलग-अलग थाना के एरिया से 11 मोटरसाईकिलें चोरी की थी । जिनमें थाना लाडवा के एरिया से 09 मोटरसाईकिल, थाना केयूके के एरिया से 01 मोटरसाईकिल व थाना शहर थानेसर के एरिया से 01 मोटरसाईकिल चोरी की थीं । जिनमें से 07 मोटरसाईकिलों को राह चलते लोगों को बेचकर उनसे पैसे ले लिये थे । जिस रकम को हमने आपस में बांट लिया था । आरोपियों के कब्जे से 05 मोटरसाइकिल व 40 हजार नकदी बरामद कर ली । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया।

Translate »