प्रयास और एनसीबी हरियाणा द्वारा 72 से अधिक लोगों का निशुल्क उपचार कराया
कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास के संस्थापक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों और मार्गदर्शन में हरियाणा को नशा मुक्त करने के अंतर्गत सामाजिक संस्थाओं, समाजसेवी लोगों और प्रबुद्ध जनों को जोड़कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कड़ी में आज प्रयास संस्था द्वारा बीड पिपली में एक दिवसीय नशा मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत 112वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रयास शाखा कुरुक्षेत्र की प्रधान प्रोफेसर सुशीला चौहान के नेतृत्व में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे उन्होंने जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस कार्यक्रम में प्रयास के अन्य पदाधिकारी भारतेन्दु हरीश, नरेश सैनी, कर्म चंद, डॉ. अरुण धीमान, प्रशांत शर्मा, कुलदीप सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया. हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो में कार्यरत उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा जो राज्य जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी हैं ने कार्यक्रम का संयोजन किया और नागरिकों एवं ग्रामीणों को गली गली में जाकर नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि नशे का व्यापार करने वाले उनके लिए एक सामाजिक और नैतिक अपराधी हैं जिन्हे समाज में खुला नहीं छोड़ा जा सकता है उनका स्थान काल कोठरी है. प्रयास शाखा कुरुक्षेत्र की प्रधान प्रोफेसर सुशीला चौहान ने महिलाओं के साथ घर घर जाकर भेंट की और उन्हें अपने अधिकारों के बारे भी जागरूक किया. उन्होंने कहा कि नशा कर रहे व्यक्ति को एनसीबी और हरियाणा सरकार मानसिक रोगी मानकर उनका उपचार करा रही है फलस्वरूप प्रयास और एनसीबी हरियाणा द्वारा 72 से अधिक लोगों को नशा मुक्ति केंद्र तक लेजाकर उनकी पूरी देखभाल भी की है. नरेश सैनी ने कहा कि नशे को समूल नष्ट करने में सभी के सहयोग की आवश्यकता है. भारतेन्दु हरीश ने कहा कि छोटे छोटे बच्चे आज नशे का शिकार हो चुके हैं. कर्म चंद ने कहा कि प्रयास संस्था के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर कोई भी व्यक्ति सम्पर्क कर लाभ उठा सकता है. डॉ. अरुण धीमान और प्रशांत शर्मा ने लोगों को जागरूक करते हुए ई प्लेज प्रमाण पत्र वितरित करवाए. प्रयास और एनसीबी अधिकारी ने गली गली जाकर लोगों को समझाया और नशे के अज्ञात व्यापारियों को चेतावनी देते हुए वे नारे लगा रहे थे कि हम सभी ने थाना है नशे के व्यापरियों को सलाखों के पीछे पहुँचाना है. कार्यक्रम के साथ ही सभी लोगों को शपथ दिलवाई गई. इस अवसर पर शिव कुमार समाजसेवी के साथ मिलकर एक पौधा प्रयास के नाम से रोपित किया गया।